Search This Blog

Saturday, January 26, 2013

jokes

एक बार संता जी अमेरिका जाते हैं. बुश उनसे मिलते हैं और जमीन खोदने को कहते हैं. संता जी जमीन खोदते हैं 100, 200,300 फीट. बुश कहते हैं, " कुछ मिला ?" संता, "हां एक तार मिला." बुश, "यह प्रूफ है कि हमारे यहां 100 साल पहले भी वायर कम्युनिकेशन था." अब संता सिंह बुश को भारत बुलाते हैं और जमीन खोदने को कहते हैं. बुश भी दम लगाकर 100 , 200, 400 फीट खोदते हैं और थक जाते हैं. संता कहते हैं, "कुछ मिला." बुश, "कुछ नहीं है. " संता बोलते हैं, "देखा, यह इस बात का सबूत है कि यहां 400 साल से पहले से वायरलेस कम्युनिकेशन था. "

No comments:

Post a Comment